उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 घायल, लखनऊ रेफर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दुल्हा-दुल्हन समेत सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां से हालत गंभीर होने पर इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

सात लोग घायल
सात लोग घायल

By

Published : Jun 14, 2020, 9:13 PM IST

हरदोई: जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, सीतापुर जिले से बारात की विदाई होकर वापस लौटते समय एसेंट कार और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां से उन्हें उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके में दूल्हा-दुल्हन समय 7 लोग घायल हुए हैं. दरअसल, कोतवाली मल्लावां इलाके के बांसा गांव के रहने वाले राजबहादुर के बेटे सीटू की बारात जनपद सीतापुर गई थी. सीतापुर से रविवार को बारात विदा होकर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में खेमीपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो कार और एसेंट कार की आमने सामने टक्कर हो गई, इसमें एसेंट गाड़ी में सवार दूल्हा दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस हादसे में दूल्हा सीटू, दुल्हन रेखा, बाराती रिंकी, रिचा, शिल्पी और बोलेरो गाड़ी में सवार विवेक निवासी बिलग्राम और चालक नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर हालत में पहले दुल्हन को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि कुछ देर बाद अन्य सभी को भी रेफर कर दिया गया. इस मामले में स्थानीय पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

इस बारे में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सात लोगों को रेफर किया गया था. इनमें दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोग घायल थे. दुल्हन की हालत कुछ ज्यादा ही नाजुक थी. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं बाद में परिजनों के कहने पर अन्य लोगों को भी रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details