हरदोई: पुलिस ने छलिया गैंग के सात शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग के सदस्य रात में पशुओं की चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस को गैंग द्वारा वारदात की योजना बनाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार कर लिये गए.
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
दरअसल, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मल्लावां कोतवाली पुलिस को छलिया गैंग के बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मल्लावां-कन्नौज मार्ग पर अटीया पुलिया के पास सभी बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी कार्रवाई कर जवाबी फायरिंग की. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गैंग के सरगना छलिया उर्फ इरफान समेत सात सदस्य गिरफ्तार कर लिये गए. ये सभी कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज और आगरा में पशु चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. गिरफ्तार बदमाशों के नाम छलिया उर्फ इरफान, अखिलेश, संजू मेवाती, जाहिद, जमाल अख्तर, जावेद और मुमताज है. ये सभी एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के मेवातियां गांव के रहने वाले हैं.