हरदोई: लॉकडाउन के चलते तमाम लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने जनता के सहयोग से सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है. जिसके सहयोग के लिए सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. जिसके अंतर्गत 21 हजार रुपए की धनराशि दान की है.
हरदोई: सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने गरीबों के भोजन के लिए दिए 21 हजार रुपए
यूपी के हरदोई में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने सामुदायिक रसोई में भोजन बनाने के लिए 21 हजार रुपए की धनराशि दान की है. ताकि बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भोजन की कमी ना हो और उन्हें भोजन मिलता रहे.
सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन पांण्डेय का कहना है कि सामुदायिक रसोई के माध्यम से लोग निराश्रित बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन दिया जाता है. लिहाजा उन्होंने सामुदायिक रसोई में 21 हजार रुपए दान किए हैं, ताकि निराश्रित गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों को लॉकडाउन के इस दौर में भोजन मिलता रहे और उनके भोजन के लिए कोई कमी ना आए.
जनपद की नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रशासन ने जनता के सहयोग से सामुदायिक रसोई के जरिए लोगों के भोजन की प्रबंध किया है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां भोजन करते हैं. ऐसे में सामुदायिक रसोई में गरीब जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की कमी नहीं है.