हरदोई: जिला प्रशासन ने हरदोई में आत्मनिर्भर गौशाला बनाने की पहल की थी. प्रशासन को करीब 6 लाख की आमदनी इस आत्मनिर्भर गौशाला से प्राप्त हुई है. यही वजह है कि जिला प्रशासन लगातार आमदमी के लिए नए माध्यमों को चुन रहा है. इससे गौशाला का खर्च भी निकलेगा और कम से कम सरकारी धन का व्यय होगा.
जिले के ब्लॉक टड़ियावां में स्थित गौशाला को आत्मनिर्भर गौशाला बनाने का प्रयास जिला प्रशासन ने किया. करीब 9.535 हेक्टेयर भूमि पर स्थित इस गौशाला में 206 गौवंश सुरक्षित हैं. पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौशाल के चारों तरफ तारबंदी की गई है. गौशाल में दो पानी के टैंक बनवाये गए हैं. इसके अलावा कुछ भूमि उपजाऊ बना ली गई. उस जमीन पर गेंहू, सरसों और जौ की बुवाई की गई थी. इससे करीब 6 लाख की आमदनी गौशाला को प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग के लापरवाह व गलत अधिकारियों पर कार्रवाई का खाका तैयार