हरदोई: जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने सरकार पर शिक्षक विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है. शिक्षक संघ के मुताबिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा राजनीतिकरण करने जा रही है. जब कोई शिक्षक चुनकर विधान परिषद पहुंचता है तो शिक्षकों की आवाज उठाता है, लेकिन राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधि जब वहां पहुंच जाएगा तो वह सरकार को हिसाब देगा. ऐसे में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सकेगा. लिहाजा शिक्षक विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और अपनी जीत सुनिश्चित कर सरकार को मुंहतोड़ जबाव देंगे.
शिक्षक संघ का राजनीतिकरण कर रही सरकार
जिले में शहर के एक होटल में माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. संघ ने भाजपा पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुने जाने को लेकर राजनीतिकरण का आरोप लगाया. शिक्षक संघ के मुताबिक बीजेपी शिक्षक संघ का राजनीतिकरण कर रही है, जो कि बिल्कुल गलत है.
शिक्षकों की समस्याओं से नहीं होगा निराकरण
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी तो राजनीतिक दल का प्रत्याशी विधान परिषद पहुंचेगा तो उसे शिक्षकों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं होगा. वह शिक्षकों की समस्याएं सुनने की बजाए सरकार की ही बात सुनेगा.