हरदोई: कछौना इलाके में एसडीएम सण्डीला की गाड़ी मवेशी से टकराकर पलट गई. गाड़ी में सवार एसडीएम सहित चार लोग बाल-बाल बचे. एसडीएम को मामूली चोटें आई हैं.
हरदोई: एसडीएम की गाड़ी मवेशी से टकराकर खाई में गिरी, बाल बाल बचे - हरदोई एसडीएम
कछौना थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर मवेशी से टकराकर एसडीएम सण्डीला की गाड़ी खाई में पलट गई. गाड़ी में सवार एसडीएम सहित चार लोग बाल बाल बचे.
एसडीएम की गाड़ी खाई में गिरी.
एसडीएम की गाड़ी पलटी-
- डीएम पुलकित खरे की प्रशासनिक बैठक में शामिल होने गए थे एसडीएम सण्डीला अतुल प्रकाश श्रीवास्तव.
- सोमवार रात गाड़ी से सण्डीला लौट रहे थे एसडीएम.
- कछौना थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर वन विभाग के सामने झाड़ियों से अचानक मवेशी निकल आया.
- मवेशी से गाड़ी टकरा गई, जिससे अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
- गाड़ी में सवार एसडीएम सहित चार लोग बाल बाल बचे.