हरदोई: जिले में नायब नाजिर कार्यालय में जुआ खेलने के मामले में एसडीएम शाहाबाद तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति की है. दरअसल तहसील शाहाबाद के नजारत कार्यालय में बैठकर तहसील कर्मचारियों के जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर एसडीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए जुआ खेलने वाले 3 तहसील कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी से की है. इस मामले में पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसडीएम ने की कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति
हरदोई जिले की तहसील शाहाबाद में तहसील के नजारत कार्यालय में जुआ खेलने वाले तहसील के तीन कर्मचारियों वहीद, अमित और इरशाद के खिलाफ एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने निलंबन की संस्तुति की है. दरअसल तहसील के नजारत कार्यालय में बैठकर सरकारी कर्मचारियों के जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने बनाकर वायरल किया था, सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.