उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालय में जुआ खेलने वाले तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति - कर्मचारियों के निलंबन की सिफारिश

यूपी के हरदोई में जुआ खेलने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति जिला अधिकारी अविनाश कुमार से की है. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नायब नाजिर कार्यालय में जुआ खेलने वाले तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति
नायब नाजिर कार्यालय में जुआ खेलने वाले तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति

By

Published : Nov 19, 2020, 1:55 AM IST

हरदोई: जिले में नायब नाजिर कार्यालय में जुआ खेलने के मामले में एसडीएम शाहाबाद तीन कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति की है. दरअसल तहसील शाहाबाद के नजारत कार्यालय में बैठकर तहसील कर्मचारियों के जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर एसडीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए जुआ खेलने वाले 3 तहसील कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी से की है. इस मामले में पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसडीएम ने की कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति
हरदोई जिले की तहसील शाहाबाद में तहसील के नजारत कार्यालय में जुआ खेलने वाले तहसील के तीन कर्मचारियों वहीद, अमित और इरशाद के खिलाफ एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने निलंबन की संस्तुति की है. दरअसल तहसील के नजारत कार्यालय में बैठकर सरकारी कर्मचारियों के जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने बनाकर वायरल किया था, सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा किया दर्ज
कार्यालय में बैठकर तहसील कर्मचारियों के जुआ खेलने के इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. कोतवाली शाहाबाद के इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह की तहरीर पर तहसील के कर्मचारी वहीद ,अमित,इरशाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जुआ खेलने वाले लोगों की तलाश में जुटी है.

तहसील शाहाबाद में नजारत कार्यालय में कुछ कर्मचारियों के कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने का वीडियो सामने आया है. इस मामले में एसडीएम शाहाबाद ने तहसील के 3 सरकारी कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति की है. एसडीएम की संस्तुति पर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details