हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत पूरे विश्व में है इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. हरदोई में अमेरिका से लौटे दंपति लगातार स्क्रीनिंग कराई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस दंपति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. हालांकि कोरोना वायरस से ग्रसित होने के लक्षण दोनों में नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनका रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. चिकित्सकों की मानें तो अगर आवश्यकता पड़ेगी तो उनके कोरोना का भी टेस्ट किया जाएगा.
हरदोई में अमेरिका से लौटे दंपति की कराई जा रही स्क्रीनिंग, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल - कोरोना वायरस ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई में अमेरिका से लौटे दंपति की स्क्रीनिंग की जा रही है. दंपति अमेरिका के वाशिंगटन में रह रहे थे. अब स्थानीय पुलिस इनको जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी.
जिले में गुरुवार देर रात कोतवाली शहर इलाके की पुलिस अमेरिका के वाशिंगटन में रह रहे भदैचा गांव के मूलनिवासी पति पत्नी को गांव वापस लौटने पर उन्हें लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने जिला अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है और लोगों पर निगरानी की जा रही है ऐसे में अमेरिका से लौटे पति-पत्नी का डेली रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. हालांकि इस बारे में चिकित्सकों का कहना है कि दोनों के अंदर कोई लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन एहतियातन उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है अगर जरूरत समझी जाएगी तो उनके कोरोना का भी टेस्ट कराया जाएगा. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा दोनों पति-पत्नी पर निगरानी रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:निर्भया के दोषियों को मिली फांसी, काशी में महिलाओं ने खेली होली
इस बारे में जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि अमेरिका से लौटे पति पत्नी को कोरोना वायरस की आशंका के चलते स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था. पुलिस उनको लेकर आई थी, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही बताया कि चिकित्सकीय टीम लगातार उनकी स्क्रीनिंग कर रही है और उन पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम डिसाइड करेगी की क्या उनकी स्थिति है. फिलहाल अभी तक दोनों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं.