उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बिना शिक्षक के चल रहा विद्यालय, शिक्षण कार्य पूर्णतया बंद - hardoi today news

हरदोई जिले के बिलग्राम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक न होने से छात्रों की पढ़ाई 24 दिनों से बाधित चल रही है. बता दें की इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षक अनिल यादव तैनात थे जिनका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गागंज में स्थांतरण कर दिया है.

बिना शिक्षक के चल रहा विद्यालय.

By

Published : Sep 8, 2019, 11:23 PM IST

हरदोई:जिले में बिलग्राम क्षेत्र के रहुला में एकमात्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. इसमें कक्षा नौ और दस की पढ़ाई होती है. इस विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक तैनात थे. वो भी 16 अगस्त से नहीं आए क्योंकि विभाग ने उन्हें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गागंज स्थांतरित कर दिया है. इससे पिछले 16 अगस्त से यह विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुका है.

बिना शिक्षक के चल रहा विद्यालय.

24 दिनों से गुरुजी गायब कैसे होगी बोर्ड की तैयारी
यहां विद्यालय में बच्चे पिछले 24 दिनों से सुबह तय वक्त पर जाते हैं और वहां बैठ कर छुट्टी के समय वापस चले आते हैं. अब ऐसे में जब वो पढाई नहीं कर पायेंगे तो आने वाले वक्त में बोर्ड के इम्तिहान देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होगा.

राजकीय माध्यमिक विद्यालय रहुला में अनिल यादव नाम के शिक्षक की तैनाती थी, जिनको राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुर्गागंज से संबद्ध कर दिया गया है. ऐसे में विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित है. जिला विद्यालय निरीक्षक से हमारी बात हुई है और जल्द ही विद्यालय में शिक्षक की तैनाती कराकर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details