हरदोई: बलिया से लेकर बिजनौर तक जाने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी को जिले में पहुंचेगी. बेसिक शिक्षा विभाग इस यात्रा की अगवानी को लेकर तैयारियों में जुट गया है. बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा. इस दौरान गंगा की तलहटी में स्थित जिले के 40 विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता और निर्मल गंगा का संदेश देने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है.
गंगा की साफ-सफाई और महत्व को लेकर जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया से बिजनौर तक गंगा यात्रा का आयोजन किया है. यह गंगा यात्रा मेहंदी घाट के जरिए 30 जनवरी को हरदोई पहुंचेगी. गंगा यात्रा के इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग ने खासतौर से लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठाई है. बेसिक शिक्षा विभाग 26 जनवरी से 30 जनवरी तक 40 परिषदीय विद्यालयों में रोजाना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ: गंगा यात्रा में शामिल होना बच्चों के लिए बनी चुनौती, वार्षिक परीक्षा बनी वजह