उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने की हड़ताल - हरदोई की खबरें

यूपी के हरदोई में जिला अस्पताल में तैनात ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सफाई कर्मचारियों ने 2 माह से वेतन न मिलने पर हड़ताल शुरु कर दी है. हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

वेतन न मिलने पर नाराज सफाईकर्मियों ने की हड़ताल.

By

Published : Oct 23, 2019, 11:37 PM IST

हरदोई:जिला अस्पताल में वेतन न मिलने और कंपनी के साइट मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरु कर दी है. कर्मचारियों की हड़ताल से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. सफाईकर्मियों की मांग है कि त्योहार के मौके पर पिछले 2 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि हमसे इधर-उधर के काम कराए जाते हैं और गंदगी मिलने पर एफआईआर कराने की धमकी दी जाती है.

वेतन न मिलने पर नाराज सफाईकर्मियों ने की हड़ताल.

सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

  • जिला अस्पताल में ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल.
  • जिला अस्पताल की सफाई का जिम्मा प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के कंधों पर है.
  • जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का जिम्मा ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था.
  • प्रत्येक समय काम पर मौजूद 10 कर्मचारियों के जिम्मे अस्पताल के सफाई की जिम्मेदारी है.
  • जिलाधिकारी के निरीक्षण में गंदगी पाए जाने के बाद कंपनी के साइट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
  • कंपनी के सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि हमसे सफाई के अलावा तमाम अन्य कार्य भी कराए जाते हैं.
  • कर्मचारियों का आरोप है कि अन्य कामों के कारण सफाई का कार्य बाधित होता है और गंदगी मिलने पर एफआईआर की धमकी दी जाती है.
  • सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

हमसे साफ-सफाई के अलावा भी कई कार्य करवाए जाते हैं, जिससे सफाई कार्य बाधित होता है. बाद में सफाई न मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जाती है. हमारे साइट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके अलावा पिछले 2 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है, जबकि दीपावली का त्योहार सिर पर है. ऐसे में हम लोग हड़ताल पर जा रहे हैं. जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक हम लोग हड़ताल पर ही रहेंगे.
-उमेश, सफाईकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details