हरदोई:जिले में रोडवेज के जिम्मेदारों ने सभी यात्रियों के लिए बस में चढ़ने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करने का इंतजाम किया है. इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में हर एक घंटे पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. साफ-सफाई के इंतजाम पुख्ता करने के साथ ही शौचालयों में डिटॉल और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी कर दी गई है.
हरदोई रोडवेज कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने में लगा है. रोडवेज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी का अनुपालन सटीकता से कर रहा है. नियमित रूप से हर एक घंटे पर सैनिटाइजर का छिड़काव बसों के अंदर और स्टेशन परिसर में किया जाता है. इसके लिए करीब 2 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. बसों में चढ़ने वाले यात्रियों के हाथ सैनिटाइजर से साफ कराए जा रहे हैं. यहां करीब 50 बसें मौजूद हैं, जिनमें सुबह से शाम तक एक व्यक्ति बसों के गेट पर सैनिटाइजर की बोतल लेकर खड़ा रहता है.