हरदोई: हाईटेक मशीन से हो रहा शहर का सैनिटाइजेशन - शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद के कई इलाकों को चरणबद्ध तरीके से बंद कर, यहां थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
हरदोई: कोरोना के जारी प्रोकोप के बाद लॉकडाउन थ्री की शुरुआत हो गई है. जनपद के कई इलाकों को चरणबद्ध ढंग से बंद कर, यहां थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम किया जा जा रहा है. अभी तक जिले में नगर पालिका में मौजूद पानी के टैंकों के जरिये सैनिटाइजेशन किया जा रहा था, लेकिन अब इस काम के लिए जिले में एक अत्याधुनिक मशीन लायी गयी है. इससे सैनिटाइजेशन सही तरह से किया जा सकेगा और लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.