हरदोई: जिला कारागार प्रशासन जेल कर्मियों और कैदियों की सुरक्षा को लेकर एक सैनिटाइजेशन चेंबर बना रहा है. इसके जरिये जिला कारागार में जेल कर्मियों और नए कैदियों को सैनिटाइज किया जाएगा. जेल कर्मी जेल के अंदर जाने से पहले सैनिटाइजेशन चेंबर में सैनिटाइज होंगे और फिर अपनी ड्यूटी करेंगे.
जिला कारागार में सैनिटाइजेशन चेंबर का निर्माण. खास बात यह है कि इस सैनिटाइजेशन चेंबर को बनाने में किसी भी तरह की सरकारी धनराशि खर्च नहीं की गई है. मात्र तीन सेकंड में यह चेंबर किसी को भी फुल सैनिटाइज कर देगा. जेल कर्मी ड्यूटी पर जाने से पहले सैनिटाइजेशन चैंबर में सैनिटाइज होंगे. ऐसे में जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह सैनिटाइजेशन चेंबर काफी सहायक साबित होगा.
सैनिटाइजेशन चेंबर को जेल में मौजूद पुराने मोटर, पुरानी पन्नी और पाइप के माध्यम से तैयार किया गया है. लिक्विड में पाइप डालकर मोटर के माध्यम से पाइप को नोजल से जोड़कर इतना प्रेशर दिया जाता है कि वह फाग में तब्दील हो जाता है, जिसके जरिए सैनिटाइज कराया जाता है. मात्र तीन सेकंड में फुल बॉडी सैनिटाइज हो जाती है. यह सैनिटाइजेशन चैंबर जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी अहम भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच
जेल महानिदेशक के निर्देश पर सैनिटाइजेशन चैंबर का निर्माण किया गया है. इसके जरिए जेल में आने वाले नए कैदियों और जेल कर्मियों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए कोई भी सरकारी धनराशि का प्रयोग नहीं किया गया है. जेल में मौजूद पुराने रॉ-मटेरियल से ही इसको बनाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसे निर्मित किया गया है. जेल में बनाए गए इस सैनिटाइजेशन चेंबर में मात्र तीन सेंकड में ही फुल बॉडी सैनिटाइज हो जाती है.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक