उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं - यूपी हादसा न्यूज

हरदोई के बिलग्राम थाने में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा जब बदायूं से भाजपा की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य अपने काफिले के साथ लखनऊ से बदायूं के लिए जा रही थी. रास्ते में उनकी गाड़ी काफिले की गाड़ी से टकरा गई. फिलहाल उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.

बदायूं से भाजपा की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की गाड़ी टकराई.

By

Published : May 19, 2019, 8:11 PM IST

हरदोई: जिले के बिलग्राम थाने के गांव हीरा रोशनपुर में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा जब बदायूं से भाजपा की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य अपने काफिले के साथ लखनऊ से बदायूं के लिए जा रही थी. अचानक बरेली कानपुर मार्ग पर गाड़ियों के ब्रेक लेने पर बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी काफिले की गाड़ियों से टकरा गई. हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा चालक की पिटाई कर दी.

बदायूं से भाजपा की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की गाड़ी टकराई.

क्या है मामला

  • लखनऊ से बदायूं जा रही थी बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या
  • हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुई घटना
  • काफिले के ही गाड़ी से टकराई बीजेपी नेता की कार.
  • अचानक हुए घटना क्रम को देख गाड़ी से सुरक्षा में उतरे गनर ने आगे खड़े ऑटो रिक्शा वाले को जमकर पीटना शुरू कर दिया.
  • ऑटो रिक्शा के ड्राइवर के चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों के आग्रह पर ड्राइवर की छोड़ा.

वो सिर्फ ऑटो रिक्शा को किनारे खड़ा किए था. तभी तेजी से आती हुई गाड़िया अचानक टकरा गई. उसके बाद उसकी गलती न होते हुए भी संघमित्रा के गनर उतरे और उसे लातों और बेल्टों से मारने लगे. उसने अपने आपको बचाने की लाख कोशिश की और उनकी मिन्नत की.

-राम सेवक, ऑटो रिक्शा चालक

उन लोगों ने इसे बहुत मारा जिसे छुड़ाने की हम लोगों ने भी कोशिश की मिन्नते की तब ऑटो रिक्शा चालक को छोड़ा.

-ग्रामीण

बदायूं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के साथ गाड़ी पर सवार युवक का कहना है कि सारी गलती रिक्शा वाले कि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details