उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 24 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा

यूपी के हरदोई जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कस्बा बिलग्राम में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही पूरे कस्बे के सभी घरों में लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है. वहीं संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले अभी तक 24 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं.

covid 19
कोविड 19

By

Published : Apr 12, 2020, 8:08 AM IST

हरदोईः कस्बा बिलग्राम में अनवारूल उलूम मदरसा के शिक्षक गुफरान की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके लिए पूरे कस्बे को सील कर दिया गया है.

एक किलोमीटर के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही प्रशासन के द्वारा लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के नेतृत्व में 47 टीमों का गठन किया गया है, जो पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर रही हैं.

24 संदिग्धों को किया क्वारंटाइन
कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 24 मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. वहीं सभी 24 संदिग्धों को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. इस मामले में केजीएमयू से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अग्रिम कार्रवाई करेगा.

47 टीमें कर रहीं स्क्रीनिंग
फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के द्वारा गठित 47 टीमें लगातार प्रत्येक घर में लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर रही हैं. साथ ही पूरे कस्बे की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

कस्बा बिलग्राम के मस्जिद में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था. उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. कस्बे को सील कर दिया गया है. टीमें गठित कर दी गई हैं जो लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं.
-संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details