उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन - hardoi protest

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर के ऊपर सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई पर नाराजगी जताई. साथ ही राजपाल को संबोधित जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
सपाइयों ने सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Feb 15, 2020, 3:58 PM IST

हरदोई: जिले में आज हजारों की संख्या में सपाइयों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय से लेकर शहर के अन्य रिहायशी इलाकों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. सिर पर सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही भाजपाइयों पर संगीन आरोप भी लगाए और राजपाल को संबोधित जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

सपाइयों ने सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन.

बढ़ती महंगाई को लेकर हजारों की संख्या में सपाइयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के सभी चौराहों और रिहायशी इलाकों में मार्च निकाला कर जोरदार प्रदर्शन किया. सिर के पर सिलेंडर रख कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. सिलेंडर के बढ़े दामों को जनविरोधी और महिला विरोधी फैसला करार दिया. वकीलों और आम लोगों के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों पर भी निराशा जताई.

सरकार द्वारा की जा रही मनमानी अब हम देशवासी नहीं सहेंगे. सिलेंडर पर बढ़ाए गए 150 रुपये और दिनप्रतिदिन बढ़ती महंगाई सरकार के जनविरोधी और महिला विरोधी फैसले हैं. वहीं बढ़ती हत्या और अपराध की घटाएं भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

जितेंद्र सिंह जीतू, जिलाध्यक्ष सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details