हरदोई: जिले में आज हजारों की संख्या में सपाइयों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय से लेकर शहर के अन्य रिहायशी इलाकों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. सिर पर सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही भाजपाइयों पर संगीन आरोप भी लगाए और राजपाल को संबोधित जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.
बढ़ती महंगाई को लेकर हजारों की संख्या में सपाइयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के सभी चौराहों और रिहायशी इलाकों में मार्च निकाला कर जोरदार प्रदर्शन किया. सिर के पर सिलेंडर रख कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. सिलेंडर के बढ़े दामों को जनविरोधी और महिला विरोधी फैसला करार दिया. वकीलों और आम लोगों के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों पर भी निराशा जताई.