हरदोई: जिले के सांडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन निकालने को लेकर व्यापारी की पिटाई कर दी. व्यापारी की पिटाई से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रोष में हैं. गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से शिकायत कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. सपा नेता का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दबंग ग्राम प्रधान के कहने पर व्यापारी की पिटाई की, जिससे वह मरणासन्न हालत में है.
व्यापारी की पिटाई से सपाइयों में रोष, SP से की कार्रवाई की मांग - समाजवादी पार्टी
यूपी के हरदोई जिले में पुलिस कर्मियों की पिटाई से घायल हुए व्यापारी को लेकर सपा कार्यकर्ता रोष में हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारी की पिटाई का विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बुधवार की रात सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर गांव निवासी रामदास और उनके बेटे की वाहन निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी थी. आरोप था कि ग्राम प्रधान मानवेन्द्र के कहने पर दोनों की पिटाई की गई थी. पिटाई से घायल व्यापारी रामदास की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. जिसके बाद व्यापारी के साथ मारपीट से आक्रोशित सपा कार्यकर्ता एसपी से मिले और उन्होंने ग्राम प्रधान और पिटाई करने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सपा नेताओं के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.