हरदोई:राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले में समाजवादी पार्टी आगामी 22 मार्च से साइकिल यात्रा निकालेगी और तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान सपा कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाएंगे और ग्राम अध्यक्ष बनाएंगे. इस यात्रा के माध्यम से सपा कार्यकर्ता पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे, जिससे संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके.
डॉ. राम मनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर सपा निकालेगी साइकिल यात्रा. समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा को देखते हुए सभी विधानसभा में पार्टी के प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. वहीं देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सपा कार्यकर्ता आम लोगों की मदद करेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे, जिससे लोगों को इसके संभावित खतरे से बचाया जा सके.
लोहिया के जन्मदिवस पर सपा निकालेगी साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू' ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सपा लोहिया जी के जन्मदिवस पर साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी. साइकिल यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी की पूर्व की सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक जनता तक पहुंचाएगी.
विधानसभा प्रभारियों के निर्देशन में होगा धरना-प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू' ने बताया कि तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. सभी गांवों में समाजवादी पार्टी के ग्राम अध्यक्ष बनाए जाएंगे. धरना प्रदर्शन को लेकर सभी विधानसभा प्रभारियों को नामित कर दिया गया है, जिनके निर्देशन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
किसानों के प्रति जिला प्रशासन संवेदनहीन
जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू' ने बताया कि किसानों के प्रति जिला प्रशासन संवेदनहीन हो गया है. सरकार के किसानों को मुआवजा देने की बात कहने के बावजूद भी प्रशासन सरकार की बात नहीं सुन रहा है और किसानों को मुआवजा नहीं दिलाया जा रहा है. ऐसे में किसान हैरान और परेशान हैं. जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू' ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार किसानों कि बर्बाद हुई फसलों को लेकर उन्हें मुआवजा दे. ताकि किसान की नुकसान हुई फसल की भरपाई हो सके.
कोरोना को लेकर किया जाएगा जागरूक
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सपा कार्यकर्ता आम लोगों तक जाएंगे और कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे से आगाह करेंगे. साथ ही साथ लोगों को जागरूक करेंगे. जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू' ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार सभी लोगों को मुफ्त मास्क और सैनिटाइजर वितरित कराए. आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से इस कार्य को सरकार कराए. ताकि कोरोना वायरस के खतरे से आम लोग बच सकें.