हरदोईःजिले में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का ड्यूटी पर शराब पीने वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट कर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. सपा के मीडिया सेल यूपी पुलिस को सीएम योगी की लाडली बेलगाम पुलिस कहा है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को शराब खोर नशेड़ी पुलिसवाला बताया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पूर्व में भी हरदोई जिले में यूपी पुलिस के जिम्मेदार अफसरों ने इस प्रकार के वीडियो वायरल हुए है. जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शराब के जाम छलकाते नजर आ रहे थे. ताजा वायरल वीडियो में हरदोई के कोतवाली शहर से 50 कदम की दूरी पर नुमाइश चौराहे है. जहां पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान का एक खोखे में बैठकर शराब पी रहे हैं.