उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों ने दी सांसदों व पुलिस के ऊपर महिलाओं से फर्जी मुकदमें लगवाने की धमकी - पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिंह

जिले के सपाइयों ने सरकार व पुलिस अमले पर मनमाने ढंग से फर्जी मुकदमें लगवाए जाने का आरोप लगाया और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

etv bharat
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 14, 2019, 11:54 PM IST

हरदोई:सपा के तमाम कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं पर गलत मुकदमें और पुलिस की ज्यादती को लेकर जिले के सपाइयों व पूर्व सांसद ने निंदा की.सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार महिलाओं का इस्तेमाल कर फर्जी रेप के मुकदमें लिखवाए जा रहे हैं. उसी प्रकार हमारे पास भी तमाम ऐसी महिलाएं हैं, जिनके जरिए हम भी फर्जी केस लगवा सकते हैं.

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सपाइयों ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने, सरकार व पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिंह ने कहा कि सरकार महिला उत्पीड़न को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है तो दूसरी तरफ फर्जी मुकदमें लगावाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानजी पहले भ्रष्टाचार का 'गोमुख' साफ करें

सपा की पूर्व सांसद ऊषा वर्मा ने आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व स्थानीय समाजसेवी विजय बाबू वाजपेई के ऊपर गांव की ही एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया. उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस उनको थाना ले गई. इससे सभी सपाइयों में रोष है. हमने इस बैठक को बुलाया है. इसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा करके विरोध किया गया. भविष्य में पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details