उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष पाल पर हुई कार्रवाई को सपा ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र - हरदोई

यूपी के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी नेता सुभाष पाल को शराब माफिया गैंग लीडर घोषित करने और सपा नेता सहित परिजनों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को सपा नेताओं ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया है.

सुभाष पाल पर हुई कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र
सुभाष पाल पर हुई कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र

By

Published : Jun 13, 2021, 4:04 AM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी नेता सुभाष पाल को शराब माफिया गैंग लीडर घोषित करने और सपा नेता सहित परिजनों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को सपा नेताओं ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया है. दरअसल विगत दिनों पुलिस और प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत शराब माफिया सुभाष पाल को गैंग लीडर घोषित कर उसके भाई व मां की ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया था. इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने सुभाष पाल पर हुई कार्रवाई को राजनैतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि सुभाष पाल जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी को चुनाव लड़ रहे थे, जिसके तहत राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उन पर कार्यवाही की गई है. ऐसे में सपा नेता पर हुई कार्रवाई में जो भी अधिकारी शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर सरकार आने पर दंडित किया जाएगा.

हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सपा नेता सुभाष पाल पर हुई कार्यवाही को राजनीतिक साजिश करार दिया है. सपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक सुभाष पाल जिला पंचायत अध्यक्ष के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जोर शोर से लड़ा रहे थे, सपा प्रत्याशी जीत न सके लिहाजा प्रशासन ने सुभाष पाल को निशाना बनाकर उन पर कार्यवाही की है. सपा नेता के मुताबिक कई ऐसे मामलों में जिनमें सुभाष पाल को बेल मिल चुकी है. उन मामलों में उन पर कार्रवाई कर शराब माफिया घोषित किया गया और संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही भी की गयी.

आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने सपा नेता सुभाष पाल को शराब माफिया गैंग लीडर के रूप में पंजीकृत किया था, साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर सुभाष पाल की मां, भाई और पत्नी के नाम पर दर्ज ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया था. जिनमें गैस एजेंसी पेट्रोल पंप और बेशकीमती जमीन शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details