उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः साधु ने की कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई कलेक्ट्रेट परिसर में एक साधु ने आत्मदाह की कोशिश की. साधु का आरोप है कि एक लकड़ी के ठेकेदार ने उसके हजारों रुपये का हेर-फेर किया है. साधु ताड़ाहार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

साधु ने की आत्मदाह की कोशिश.

By

Published : Sep 12, 2019, 7:50 PM IST

हरदोईः जिला मुख्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भगवा लिबास पहने एक साधु कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने पहुंचा. इससे पहले कि कोई हादसा होता पुलिस ने साधु को हिरासत में लिया. साधु का आरोप है कि एक लकड़ी के ठेकेदार ने उसके हजारों रुपये का हेर-फेर किया है.

साधु ने की आत्मदाह की कोशिश.

कमंडल में जल की जगह था मिट्टी का तेल

  • मामला हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के ताड़ाहार गांव का है.
  • यहां के रहने वाले एक साधु छत्रपाल ने आरोप लगाया है कि लकड़ी ठेकेदार ने उसका बाग करीब एक लाख में खरीदा था.
  • ठेकेदार ने साधु को सिर्फ 20 हज़ार रुपये ही दिए और बाकी की धनराशि देने से इनकार कर रहा है.
  • उसी लकड़ी ठेकेदार से आहत होकर पीड़ित साधु ने आत्महत्या करने का प्रयास जिला मुख्यालय पर किया.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साधु के लगाए आरोप की जांच की जा रही है.
  • आरोप सही पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • वहीं साधु पर आत्मदाह करने के प्रयास में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details