हरदोई: जिले में शनिवार को हिंसक हुई भीड़ ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटने वाला शख्स सफाई देता रहा, लेकिन भीड़ उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी. कुछ लोगों ने भीड़ को रोका और पुलिस को सूचना दी. इस व्यक्ति की पिटाई के आरोप में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- बच्चा चोरी की अफवाह की यह तस्वीरें हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली इलाके की है.
- घायल शख्स शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
- पिटने वाला शख्स कबाड़ बीनने का काम करता है.
- कबाड़ की तलाश में शनिवार को वह मुरीदापुर गांव पहुंच गया.
- गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और बच्चा चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी.
- गनीमत रही कि हिंसक हो चुकी भीड़ में कुछ लोगों ने इसे बचाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इसकी जान बच पाई.
- घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंचकर पुलिस इस शख्स को लोगों से बचाकर थाने ले गई.
- पुलिस आरोपी ग्रामीणों की जांच-पड़ताल और धरपकड़ की कार्रवाई में जुटी हुई है.