उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई - हरदोई में युवक की जमकर पिटाई

यूपी के हरदोई में भीड़ ने कूड़ा बीनने वाले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक कूड़ा बीनते एक गांव मे घुस गया, जहां के लोगों ने उसे बच्चा चोर कहकर पीट दिया. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई.

By

Published : Aug 31, 2019, 2:41 PM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को हिंसक हुई भीड़ ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटने वाला शख्स सफाई देता रहा, लेकिन भीड़ उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी. कुछ लोगों ने भीड़ को रोका और पुलिस को सूचना दी. इस व्यक्ति की पिटाई के आरोप में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़.
क्या है पूरा मामला-
  • बच्चा चोरी की अफवाह की यह तस्वीरें हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली इलाके की है.
  • घायल शख्स शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
  • पिटने वाला शख्स कबाड़ बीनने का काम करता है.
  • कबाड़ की तलाश में शनिवार को वह मुरीदापुर गांव पहुंच गया.
  • गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और बच्चा चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी.
  • गनीमत रही कि हिंसक हो चुकी भीड़ में कुछ लोगों ने इसे बचाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इसकी जान बच पाई.
  • घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंचकर पुलिस इस शख्स को लोगों से बचाकर थाने ले गई.
  • पुलिस आरोपी ग्रामीणों की जांच-पड़ताल और धरपकड़ की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-हरदोईः बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ कर देती पिटाई, पुलिस ने जान बचा

बच्चा चोरी की अफवाह में एक व्यक्ति की पिटाई की गई है, जिसके आरोप में उसके भाई की तहरीर पर दो नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर पीटने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details