हरदोईः उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में शनिवार को आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही अनलॉक में कार्यालय के अंदर सुरक्षा और बचाव के इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डग्गामार वाहनों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की बात कही. वहीं आरपी द्विवेदी के आगमन से जिले के आरटीओ विभाग में खलबली मची रही.
एआरटीओ दफ्तर में निरीक्षण के दौरान आरपी द्विवेदी ने वहां काम कराने आये लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान बिना मतलब खड़े मिले लोगों को कार्यालय परिसर से बाहर भगा दिया गया. वहीं आरपी द्विवेदी ने लाइसेंस बनवाने और वाहनों का फिटनेस चेक के लिए आये लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़या और जिम्मेदार अफसरों को इस ओर ध्यान दिए जाने की नसीहत भी दी.