उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार, निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस - model code of conduct

आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. दरअसल हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान की गई उनकी राजनीतिक टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है.

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार

By

Published : Apr 10, 2019, 10:34 PM IST

हरदोई: जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजा है. जिसको लेकर इंद्रेश कुमार को 3 दिन में मामले पर अपना स्पष्टीकरण देना है. 7 अप्रैल को शहर के गांधी मैदान में नववर्ष अभिनंदन समारोह में भाग लेने आए इंद्रेश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको संज्ञान में लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है.

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंसे इंद्रेश कुमार
आरएसएस प्रचारक कांग्रेस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बेस्ट मेंटल केस आफ पॉलिटिक्स बताया था. चुनाव आयोग ने उनके इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. आयोग ने कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग देखने के बाद उस बयान को लेकर उन्हें नोटिस थमा दिया. नोटिस का जवाब देने के लिए उनको 3 दिन का समय दिया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की वीडियो देखने के बाद उनकी टिप्पणी पर उनसे जवाब मांगा है. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक इंद्रेश कुमार के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details