आचार संहिता उल्लंघन में फंसे आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार, निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस - model code of conduct
आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. दरअसल हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान की गई उनकी राजनीतिक टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है.
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार
हरदोई: जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजा है. जिसको लेकर इंद्रेश कुमार को 3 दिन में मामले पर अपना स्पष्टीकरण देना है. 7 अप्रैल को शहर के गांधी मैदान में नववर्ष अभिनंदन समारोह में भाग लेने आए इंद्रेश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको संज्ञान में लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है.