उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करेगा रोटरी क्लब - Rotary Club and Innerwheel Association

हरदोई में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अभियान चलाएगी. सेक्टरों के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें जागरूक किया जाएगा कि वह टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें और टीका लगवाए.

पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

By

Published : Jan 20, 2021, 10:32 PM IST

हरदोई: कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था रोटरी क्लब और इनरव्हील अभियान चलाएगी. आगामी 22 जनवरी से इसका आगाज किया जाएगा और पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पूरे प्रदेश को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. इन सभी सेक्टरों के पदाधिकारी लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे कि वह टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें और टीका लगवाए.

पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

रोटरी क्लब एवं इनरव्हील संस्था के जिला अध्यक्ष अनुराधा मिश्रा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी से कोविड-19 को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा, 1500 किलोमीटर की राष्ट्रीय टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान की शुरुआत कानपुर के मोती झील से शुरू होगी और शहीद नाना राव पार्क फूलबाग कानपुर पार्क में 25 जनवरी को समाप्त होगी. इस दौरान अभियान को संचालित करने वाली चार टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें सेक्टर अनुसार विभाजित किया गया है.

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं. ऐसे में इन सभी भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पंपलेट छपवा कर और लोगों को आपसी बातचीत के जरिए भी समझाया जाएगा, जिससे लोग कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details