उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः दो घरों में एक साथ चोरी, लाखों के सामान के साथ चोर फरार

यूपी के हरदोई में मंगलवार रात दो घरों में एक साथ चोरी हुई. चोरों ने घर के लोगों को बांध दिया और सामान के साथ नकदी लेकर फरार हो गए.

अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jan 1, 2020, 1:24 PM IST

हरदोई:शहर के दो पशु व्यापारियों के घर में बीती रात घुसे 5 चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोर घर के लोगों को बांधकर बड़े ही आसानी से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
  • कोतवाली शाहाबाद इलाके के मोहल्ला महामंत्र की घटना है.
  • चोरों ने मंगलवार रात मोहम्मद शकील और शफीक के घर पर धावा बोला.
  • चोर मोहम्मद शकील के घर में दाखिल हुए और उनके घर से 70 हजार रुपये नकद और ज्वेलरी लेकर फरार हुए.
  • शफीक कुरैशी के घर चोर दाखिल हुए और 24 हजार रुपये नकद और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.
  • पीड़ित के अनुसार आंखें खुलने पर देखा तो चोरों ने घर के लोगों को बांध दिया था.
  • दो घरों में बंधक बनाकर हुई चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया.
  • पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

पढे़ं- महिला कांस्टेबल करेंगी रात्री गस्त, सुरक्षित होगी हरदोई

कोतवाली शाहाबाद में मोहल्ला में दो घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जा रही है और मौके पर पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगाकर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details