उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लुटेरों ने घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर किया हमला, बाइक लूटकर फरार - हरदोई न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति पर बदमाशों ने हमला कर दिया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए.

hardoi news
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Sep 9, 2020, 7:04 PM IST

हरदोई: जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति पर लुटेरों ने हमला बोल दिया और उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए. सुबह जब परिवार के लोग घर के बाहर निकले तो उसे लहूलुहान हालत में पाया. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. उधर, वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इस पुल के नीचे हुई वारदात

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर लुटेरों ने किया हमला
  • पीड़ित की हालत गम्भीर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया
  • मौके से पीड़ित की बाइक लेकर फरार हुए लुटेरे
    मौके से साक्ष्य जुटाती फॉरेंसिक टीम

बताया जा रहा है कि, बीती रात थाना कोतवाली शहर इलाके में शहर के गिब्सन गंज मोहल्ले के रहने वाले राजेश कुमार (42) बीती रात अपने घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें मार पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद लुटेरे घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक UP30X-3554 लूटकर फरार हो गए. सुबह जब परिजन घर के बाहर निकले तो उन्होंने राजेश कुमार को लहूलुहान हालत में पड़े पाया. आनन-फानन परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वारदात वाली जगह से सबूत जुटाए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

एसपी कार्यालय हरदोई


थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर पुल के नीचे सो रहा था. उसके साथ मारपीट की गई है. उनकी बाइक भी मौके से गायब है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की तलाश की जा रही है.

अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details