हरदोई: जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति पर लुटेरों ने हमला बोल दिया और उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए. सुबह जब परिवार के लोग घर के बाहर निकले तो उसे लहूलुहान हालत में पाया. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. उधर, वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर लुटेरों ने किया हमला
- पीड़ित की हालत गम्भीर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया
- मौके से पीड़ित की बाइक लेकर फरार हुए लुटेरे
बताया जा रहा है कि, बीती रात थाना कोतवाली शहर इलाके में शहर के गिब्सन गंज मोहल्ले के रहने वाले राजेश कुमार (42) बीती रात अपने घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें मार पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद लुटेरे घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक UP30X-3554 लूटकर फरार हो गए. सुबह जब परिजन घर के बाहर निकले तो उन्होंने राजेश कुमार को लहूलुहान हालत में पड़े पाया. आनन-फानन परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.