हरदोई: जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में बीते 29 जनवरी को शिक्षक की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी. पुलिस ने शिक्षक की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल दोनों आरोपी ने स्कूल से वापस लौटते समय शिक्षक की लूटपाट के विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में इलाके के पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
हरदोई में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले लुटेरे गिरफ्तार - शिक्षक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विगत 29 जनवरी को शिक्षक की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी. पुलिस ने शिक्षक की हत्या के आरोप में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
हत्या करने वाले लुटेरे गिरफ्तार.
शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले लुटेरे गिरफ्तार
- मामाला जिले केपिहानी थाना क्षेत्र का है.
- यहां विगत 29 जनवरी को शिक्षक की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी.
- हत्या के आरोप में पिहानी पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- शिक्षक सुशील गुप्ता स्कूल से वापस आ रहे थे उसी समय दोनों आरोपियों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की.
- लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने गोली चला दी, जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी.
- पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से एक तमंचा दो कारतूस और चार बाइक बरामद हुई है.
यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. दोनों ने लूटपाट के विरोध में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. काफी समय से दोनों फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस और चार बाइक बरामद की गई है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक