हरदोई: गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज बस चालकों और परिचालकों ने प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उप संभागीय परिवहन अधिकारी की मिलीभगत से डग्गामार बसों का संचालन कराया जाता है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मांग की कि डग्गामार बसों के संचालन को बंद कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चालक व परिचालकों का बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की.
हरदोई: रोडवेज चालक और परिचालकों का डग्गामार बसों को बंद कराने के लिए प्रदर्शन - protest in hardoi
यूपी के हरदोई जिले में डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराने और चालक व परिचालकों का बकाया भुगतान दिलाए जाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चेतावन दी कि उनकी मांगें नहीं पूरी की गईं तो वह आगामी समय में चक्का जाम कर देंगे और इसकी जिम्मेदारी परिवहन निगम और जिला प्रशासन की होगी.
कर्मचारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बस चालकों और परिचालकों ने लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. 300 रुपये रोजाना की दर से भुगतान देने के लिए कहा गया था, लेकिन उनका भुगतान नहीं कराया गया. लिहाजा देय भुगतान तत्काल कराया जाए. साथ ही बस स्टैंड पर चालक और परिचालकों के लिए रेस्ट रूम बनवाए जाएं. चालक व परिचालकों की वर्दी की सिलाई दी जाए. इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यशाला में वाहनों में होने वाले कार्य के लिए लाए जाने वाले कलपुर्जे अच्छी कंपनियों के लगवाए जाएं. अधिकारियों के द्वारा यात्रा पास जारी करने को तत्काल बंद कराया जाए.
मांगें पूरी न होने पर चक्काजाम की चेतावनी
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उक्त मांगों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिवहन निगम की मांगें पूरी न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी. क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि डग्गामार वाहनों का संचालन तत्काल बंद कराया जाए, बकाया देय भुगतान कराया जाए. साथ ही चालक और परिचालक के लिए रेस्ट रूम बनवाए जाएं. इन मांगों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और समस्याओं के निराकरण की मांग की गई. अगर यह मांगें पूर्ण नहीं हुई तो आने वाले समय में वह लोग बसों का संचालन बंद कर चक्का जामकर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी निगम और प्रशासन की होगी.