हरदोई :जिले में शनिवार को सीतापुर रोड पर स्थित रोडवेज कार्यशाला पर करीब 60 चालकों व 70 परिचालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने नारेबाजी कर फोरमैन व वर्कशॉप के अन्य अधिकारियों पर अभद्रता करने व घूस मांगने का आरोप लगाया है.
हरदोई : रोडवेज चालकों व परिचालकों ने किया कार्य बहिष्कार - roadways drivers
यूपी के हरदोई जिले में संविदा पर कार्यरत चालकों व परिचालकों ने परिवहन विभाग डिपो कार्यशाला पर कार्यरत फोरमैन पर भ्रष्टाचार व अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान चालकों व परिचालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए फोरमैन से माफी मांगने की मांग की.
फोरमैन व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के रवैये से गुस्साए चालक व परिचालक सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर बैठकर गेट को ब्लॉक कर दिया. करीब 3 घण्टे तक सभी ने बसों को खड़ा कर दिया और कार्य बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि जब तक फोरमैन माफी नहीं मांगेगा तब तक हम कार्य बहिष्कार पर रहेंगे और प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि 3 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद फोरमैन ने सभी से माफी मांगी और मामला किसी तरह शांत हो सका.
संविदा कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री प्रेम शंकर पांडे ने जानकारी दी की वर्कशॉप में मौजूद फोरमैन द्वारा चालकों व परिचालकों से मनमाने तरीके से रिश्वत मांगी जाती है. ना देने पर कार्यों को लंबित छोड़ दिया जाता है. ऐसे में आधे वेतन पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को अपनी जेब से पैसे देकर बसों का मेंटिनेंस करवाना पड़ता है. वर्कशॉप में जिम्मेदार बाबुओं व फोरमैन के अभद्र व्यवहार से प्रताड़ित होकर सभी चालकों व परिचालकों ने वर्कशॉप का गेट ब्लॉक किया और विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि करीब 3 घंटे के प्रदर्शन का अंत फोरमैन द्वारा चालकों और परिचालकों से माफी मांगने पर हुआ.