उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जनता कर्फ्यू में रोक के बाद भी चली रोडवेज की बस - hardoi today news

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जिले में रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन रोक के बाद भी रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती दिखी. जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. जब उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की बताया गया कि एआरएम के आदेश से बस लखनऊ जा रही है.

etv bharat
जनता कर्फ्यू में रोक के बाद भी चली रोडवेज की बस

By

Published : Mar 22, 2020, 10:39 PM IST

हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील के दौरान रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की रोडवेज बसों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे. इसके बावजूद हरदोई जिले में परिवहन निगम की यात्रियों से भरी बस लखनऊ रूट पर चलती नजर आई. जब पुलिस अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की तो पता चला कि एआरएम के आदेश से बस लखनऊ जा रही है.

जनता कर्फ्यू में रोक के बाद भी चली रोडवेज की बस

पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश राजन के अनुसार मामले से प्रशासन के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. वहीं एआरएम हरदोई परिवहन निगम आरबी यादव का कहना है कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ले जाने के लिए मुख्यालय की ओर से बस मांगी गई थी. हरदोई से बस में यात्रियों को ले जाना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details