उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दे रहे दावत - हरदोई ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है.

हादसों को दावत दे रहे ट्रांसफार्मर.

By

Published : Nov 7, 2019, 11:41 PM IST

हरदोई:जिले में बिजली विभाग की लापरवाही हादसों का सबब बनी हुई है. आजाद नगर इलाके में करीब 15 सालों से पानी के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है. स्थानीय लोगों को कहना है कि सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर यहां से निकलने वालों को कभी भी चपेट में ले सकता है.

देखें वीडियो.

शिकायतों पर नहीं हुई सुनवाई

  • आजाद नगर इलाका जिलाधिकारी आवास के पीछे बसा एक रिहायशी क्षेत्र है.
  • इस क्षेत्र की आबादी करीब 8 से 10 हजार बताई जा रही है.
  • पूरे इलाके में फैले बिजली के तार और सड़क किनारे रखे खुले ट्रांसफार्मर लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं.
  • स्थानीय लोगों को कहना है कि सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है.
  • दिन-रात यहां से बड़े और बच्चे निकलते रहते हैं जो कभी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

बिजली विभाग के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खुले पड़े ट्रांसफार्मरों को जाली से कवर कराया जाए. इसके साथ ही सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मरों को भी व्यवस्थित ढंग से रखा जाए, जिससे किसी भी प्रकार का हादसा या जनहानि न हो.
- गजेंद्र कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट

इसे भी पढ़ें- खुले में रखे ट्रांसफार्मर ने ली चेस खिलाड़ी की जान, परिवार में मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details