उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः परिजनों ने शव रख किया प्रदर्शन, लगाया जाम - हरदोई

हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव के किसान की बुधवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न करने नाराज होकर सड़क पर शव रख विरोध प्रदर्शन किया.

शव रख किया रोड जाम.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:56 AM IST

हरदोईः बुधवार को हुई किसान की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत करा कर जाम खुलवाया.

ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम.

जानें क्या है मामला

  • मामला अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
  • किसान की हत्या करने का संगीन आरोप मृतक रामपाल के परिजनों ने लगाया था.
  • परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
  • पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया.
  • सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
  • पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर जाम खुलवाया.

बुधवार को मारपीट में एक किसान की मौत हो गई थी. इसी के संबंध में मृतक के परिजनों ने मांगों के समर्थन में जाम लगाया था. उन्होंने एक मांगपत्र दिया है. जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिगुण बिसेन, एएसपी पश्चिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details