उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रीता बहुगुणा जोशी ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कहा- उनका अभी लर्निंग टाइम चल रहा है

हरदोई लोकसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बैठक की. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा और कहा कि अभी उनका लर्निंग एक्सपीरियंस अभी शुरू हुआ है.

मीडिया से बात करतीं रीता बहुगुणा जोशी.

By

Published : Mar 18, 2019, 10:16 PM IST

हरदोई: योगी सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अभी उनका लर्निंग एक्सपीरियंस शुरू हुआ है.रीता बहुगुणा जोशी ने गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के तुरंत बाद कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे पर भी दुख जाहिर किया.

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर बीजेपी नेताओं का मन टटोलने पहुंची योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को हरदोई पहुंची. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बैठक की. साथ ही हरदोई-मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी के चयन को लेकर संगठन और विधायकों के साथ मंथन किया और जिसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

मीडिया से बात करतीं रीता बहुगुणा जोशी.

लखनऊ रवाना होने से पहले मीडिया ने जबरीता बहुगुणा जोशी से प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा को लेकर जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं. कोई गांव ऐसा नहीं, कोई ऐसा घर नहीं बचा, जहां भारतीय जनता पार्टी नहीं जा चुकी हो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी खुद कह रही हैं कि मैं पहली बार आ रही हूं, तो अभी उनका लर्निंग एक्सपीरियंस शुरू हो रहा है.

इस दौरान रीता बहुगुणा जोशी से जब मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद कांग्रेस के गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर एक बहुत बड़े नेता थे, उन्होंने जिस तरह राजनीति में पारदर्शिता और गुड गवर्नेंस की एक मिसाल कायम की है, वह काबिले तारीफ है. आज पूरा देश दुखी है कि वह हमारे बीच में नहीं है. बहुत ही कम उम्र में वह ऐसी बीमारी से चले गए जिसका सभी को दुख है. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि सत्ता ही सब कुछ है. सत्ता की होड़ में इतनी जल्दबाजी देखकर दुख होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details