उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ाएंगे रिटायर्ड शिक्षक - retired teachers will get teaching in schools

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विवेक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में रिटायर्ड शिक्षकों को पढ़ाने का मौका मिलेगा. दरअसल, शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह सराहनीय पहल की है.

रिटायर्ड शिक्षकों को मिलेगा पढ़ाने का मौका.
रिटायर्ड शिक्षकों को मिलेगा पढ़ाने का मौका.

By

Published : Jun 17, 2020, 8:55 PM IST

हरदोई: जिले में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक नया प्रयास किया है, जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में रिक्त पदों के स्थान पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके चलते रिटायर्ड शिक्षकों को पढ़ाने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही विभाग में शिक्षकों की कमी दूर होगी.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड शिक्षकों का सहारा लिया है. दरअसल, जनपद में राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के 100 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 14 कार्यरत हैं जबकि 84 पद रिक्त हैं तो वहीं राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 379 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 71 शिक्षक कार्यरत हैं और 308 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.

इसी तरह शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के 230 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 139 कार्यरत हैं, जबकि 91 पद खाली हैं. वहीं सहायक अध्यापक के 1044 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 467 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं और 577 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर अध्यापकों की कमी के चलते शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है. जिसके चलते विभाग ने राजकीय विद्यालयों में रिटायर्ड शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित की है. राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से रिटायर हो चुके शिक्षकों के जरिए विभाग ने विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रयास तेज किए हैं, जिसके चलते विद्यालयों में पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं. इन सभी शिक्षकों को मानदेय के आधार पर पढ़ाने का मौका दिया जाएगा. ऐसे में आगामी 20 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. बड़ी संख्या में रिटायर्ड शिक्षकों के आवेदन विभाग में पहुंच रहे हैं.

इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, जिसके चलते राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों से आगामी 20 जून तक आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में शिक्षकों के आवेदन आना शुरू हो गए हैं. अपने विषयों में महारत हासिल रखने वाले शिक्षकों के जरिए शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र पिछड़ गया है, लेकिन रिटायर्ड शिक्षकों के पढ़ाने से काफी हद तक शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी और बच्चों के पठन-पाठन में भी सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details