हरदोई:जिला प्रशासन के आदेश पर अवैध रूप से रह रहे लोगों का कांशीराम कॉलोनी आवास खाली कराया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि उन लोगों को कॉलोनी में रहने दिया जाए.
हरदोई: बेघर होने के बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रशासन के आदेश पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को कांशीराम कॉलोनी आवास से खाली कराया गया है. इसके बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर घर खाली न कराने की मांग की है.
दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे लोगों का कहना है कि वह आवास हीन लोग हैं. वह कांशीराम कॉलोनी में किराये के घरों में रहते थे. जिन लोगों के नाम शहरी आवास योजना के अंतर्गत अलाट थे, उन लोगों ने इसको किराए पर दे रखा था. यह लोग घर पर रहने का किराया देते थे, लेकिन प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे इन लोगों को आवास खाली कराने का अल्टीमेटम दे दिया, जिसके बाद इनसे आवास खाली भी करा लिया गया.
अवैध रूप से रह रहे लोगों से कांशीराम कॉलोनी के आवास खाली कराए गए थे. वहां रह रहे लोगों ने आकर प्रार्थना पत्र दिया है कि उनसे आवास खाली न कराया जाए. इन लोगों की पात्रता श्रेणी की जांच कराई जा रही है. अगर पात्रता श्रेणी में आएंगे तो आवास दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.
-गजेंद्र कुमार,सिटी मैजिस्ट्रेट