उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों ग्राम सचिवालयों की बदली तस्वीर, ग्रामीणों को मिलेंगी ये सुविधाएं - mini Secretariat

हरदोई में जिलाधिकारी के प्रयासों के चलते करीब सैकड़ों ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार किया गया है. अब इन पंचायत भवनों में ग्रामीणों के कागजी काम से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके लिए इन्हें दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा.

सैकड़ों पंचायत भवनों का हुआ जिर्णोद्धार.

By

Published : May 13, 2019, 10:18 AM IST

हरदोई: जिले की हजारों ग्राम सभाओं की स्थिति बदहाली के कगार पर पहुंच गई है. वहीं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत करीब 200 ग्राम सभाओं को चिन्हित कर दुरुस्त करने का काम किया गया है. यहां ग्रामीणों के लिए वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके लिए उन्हें शहरी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता था.

सैकड़ों पंचायत भवनों का हुआ जिर्णोद्धार.

मिशन कायाकल्प के तहत बदली तस्वीर

  • जिले की 1306 ग्राम सभाओं में से 200 ग्राम सभाओं को पंचायती राज विभाग के अधीन चल रहे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन कायाकल्प के माध्यम से प्रथम चरण में चिन्हित किया गया.
  • जिलाधिकारी के अथक प्रयासों द्वारा ग्रामीणों के लिए यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके लिए उन्हें शहर जाना पड़ता था.
  • तत्यौंर के मम्मर पुरवा गांव में बने मिनी सचिवालय का जीर्णोद्धार कर ग्रामीणों को सहूलियत प्रदान करने का काम किया गया है, जिसे ग्राम पंचायतों के बजट से ही बनवाया गया है.

ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने दी जानकारी

  • ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब आय, जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन, आधार कार्ड बनवाने, रोजगार के लिए आवेदन जैसे कामों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.
  • इन कामों के लिए मिनी सचिवालय में कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है, जो ग्रामीणों के कामों को निशुल्क रूप से करेगा.
  • वहीं हर हफ्ते यहां ग्राम सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और आशाओं की मीटिंग भी हुआ करेगी.
  • इस मीटिंग में ग्राम सभा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किए जाने की रणनीति तैयार की जाएगी.

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रथम चरण में हर ब्लॉक से 10 से 12 ग्राम पंचायत भवनों को चिन्हित कर इन्हें मिनी सचिवालय के रूप में बनाए जाने का काम किया गया है. इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. वहीं भविष्य में अन्य ग्राम सभाओं के पंचायत भवनों को भी मिनी सचिवालय के रूप में तैयार किया जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details