उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढोल बजाने से मना करने पर पेट्रोल बम फेंका, पुलिस बोली, कहानी में पेंच है - petrol bomb attack

हरदोई के मीर सराय इलाके में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर शनिवार को पेट्रोल बम से हमला किया गया. उनका दावा है कि ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके बेटे पर पेट्रोल बम फेंका गया. पुलिस इस घटना से इनकार कर रही है.

petrol bomb attack
petrol bomb attack

By

Published : Jul 30, 2022, 7:43 PM IST

हरदोई : मीरसराय इलाके में रहने वाला एक युवक शनिवार को संदिग्ध हालात में झुलस गया. युवक की मां का दावा है कि ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके बेटे पर पेट्रोल बम फेंका (petrol bomb attack ) गया. जबकि पिहानी थाना अध्यक्ष ने इसे हादसा करार दिया है. फिलहाल पीड़ित युवक की मां की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हरदोई जिले के पिहानी थाने के मीरसराय में रहने वाली रीना ने थाने में अपने बेटे लकी पर जानलेवा हमले की तहरीर दी है. रीना का आरोप है कि उनके बेटे पर देसी पेट्रोल बम फेंका (petrol bomb attack ) गया है. शिकायत के अनुसार, लकी इसी इलाके में रहने वाले सोनू के साथ ढोल बजाने का काम करता है. शनिवार को दो दोनों के बीच ढोल बजाने को लेकर विवाद हुआ. सोनू और लकी के बीच एक जगह पर ढोल बजाने को लेकर झगड़ा हुआ. लकी ने किसी विशेष व्यक्ति के यहां ढोल बजाने से मना कर दिया था. आरोप है कि इस रंजिश के कारण ने सोनू ने बोतल में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगा दी और लकी पर फेंक दिया.

आग से झुलस रहे बेटे पर नजर पड़ने ही रीना ने बचाव के उपाय किए और लकी को लेकर सीएचसी पिहानी गई, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. रीना ने बताया कि सब इतना अचानक से हुआ कि उसने पुलिस में शिकायत देने के बजाय लकी का इलाज कराने में जुट गईं. हालांकि पिहानी थाना अध्यक्ष से का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला कुछ और ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस का कहना है कि लकी पर पेट्रोल बम से हमले (petrol bomb attack) जैसी कोई वारदात नहीं हुई. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि लकी अपने घर के बाहर लकड़ियों पर खाना बना रहा था. आग जलाने के बाद भी उसने हाथ में पेट्रोल की बोतल पकड़ रखी थी. इस बीच सोनू उससे टकरा गया और बोतल में आग लग गई. थाना प्रभारी ने कहना है कि पीड़ित युवक की मां की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

पढ़ें : गन्ने के खेत में मिला नवजात शिशु, ग्रामीणों की सजगता से बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details