हरदोई : मीरसराय इलाके में रहने वाला एक युवक शनिवार को संदिग्ध हालात में झुलस गया. युवक की मां का दावा है कि ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके बेटे पर पेट्रोल बम फेंका (petrol bomb attack ) गया. जबकि पिहानी थाना अध्यक्ष ने इसे हादसा करार दिया है. फिलहाल पीड़ित युवक की मां की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हरदोई जिले के पिहानी थाने के मीरसराय में रहने वाली रीना ने थाने में अपने बेटे लकी पर जानलेवा हमले की तहरीर दी है. रीना का आरोप है कि उनके बेटे पर देसी पेट्रोल बम फेंका (petrol bomb attack ) गया है. शिकायत के अनुसार, लकी इसी इलाके में रहने वाले सोनू के साथ ढोल बजाने का काम करता है. शनिवार को दो दोनों के बीच ढोल बजाने को लेकर विवाद हुआ. सोनू और लकी के बीच एक जगह पर ढोल बजाने को लेकर झगड़ा हुआ. लकी ने किसी विशेष व्यक्ति के यहां ढोल बजाने से मना कर दिया था. आरोप है कि इस रंजिश के कारण ने सोनू ने बोतल में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगा दी और लकी पर फेंक दिया.