हरदोईः जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य और पदाधिकारियों ने रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस दिवस मनाया. चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की मदद में जुटे सदस्यों ने ताली बजाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. इस मौके पर रक्तदान का आयोजन भी किया गया. लॉक डाउन के चलते संस्था के सदस्यों ने जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान भी किया.
हरदोई में ताली बजाकर एक दूसरे का अभिवादन कर मनाया गया रेडक्रॉस दिवस - redcross day
हरदोई में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य कोरोना संक्रमण काल में भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हैं. रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस के मौके पर सदस्यों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. इसके बाद सदस्यों ने रक्तदान किया.
रेडक्रॉस के जनक जॉन हेनरी ड्यूनेन्ट का जन्म 8 मई 1828 को हुआ था. उनके जन्मदिन को ही विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है. हेनरी ड्यूनेन्ट को मानवीय सेवा के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. सन 1863 में रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई थी. यह संगठन युद्ध में पीड़ित लोग एवं युद्ध बंदियों की मदद के लिए बनाया गया था. भारत में द इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना 1920 में हुई.
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आज एक दूसरे का ताली बजाकर संस्था के लोगों ने अभिवादन किया. जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में संस्था के लोग एक-एक करके ब्लड डोनेट कर रहे हैं. रेडक्रॉस सोसाइटी के जनक जॉन हेनरी डिनेंट का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है. लोग पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य करते हैं.