उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में राशन वितरण शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के हरदोई में लॉकडाउन के दौरान सरकारी गल्ले की दुकानों पर लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

rashan distribution in hardoi
राशन वितरण के दौरान सेनिटाइजर से साफ कराये जा रहे है

By

Published : Apr 1, 2020, 9:48 PM IST

हरदोई : जिले में सरकारी गल्ले की दुकानों पर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान नानकगंज झाले पर स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों को राशन दिया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान लोगों के हाथ भी सैनेटाइजर से साफ कराये जा रहे हैं. ताकि इस कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. साथ उन्हें घर पर भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

वितरण के दौरान कुछ एक महिलाओं ने राशन न मिलने की शिकायतें भी की हैं. एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद जो कोटे पर राशन लेने नहीं आ सकते हैं, उन्हें कोटेदार और यहां मौजूद अन्य जिम्मेदार घर पर जाकर राशन उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details