उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जरूरतमंद परिवारों को युवा समाजसेवी बांट रहे राशन - हरदोई जिले में लॉकडाउन

यूपी के हरदोई जिले में लॉकडाउन के दौरान एक समाजसेवी ने टड़ियावां विकास खंड के सैकड़ों जरूरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध कराया. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

etv bharat in hardoi
हरदोई में ईटीवी भारत ने गरीबों में बांटा राशन.

By

Published : Apr 8, 2020, 6:34 AM IST

हरदोई: जिले में लॉकडाउन के दौरान सरकार और जिला प्रशासन लोगों की सहायता करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. वहीं अभी भी जिले में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन तक प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए ईटीवी भारत ने भी एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

संकट में फंसे लोगों का सहारा बना ईटीवी भारत
टड़ियावां विकास खंड के तमाम गांवों में मंगलवार को करीब 400-500 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को ठाकुर लालता सिंह मेमोरियल सोसाइटी ने राशन का वितरण किया. इन जरूरतमंदों की जानकारी इस सोसाइटी को ईटीवी भारत के जरिये मिली थी, जिसके लिए संस्था के लोगों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया भी अदा किया.

हरदोई में ईटीवी भारत ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9919941250 जारी किया है, जिससे कि जिले के किसी भी कोने में कोई भी जरूरतमंद हो, उसकी सहायता समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन के माध्यम से की जा सके. ईटीवी भारत मंगलवार को जिले के सैकड़ों परिवारों को राशन उपलब्ध कराए जाने का माध्यम बना.

लोगों को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी
टड़ियावां ब्लॉक के करीब 6 गांवों में सामाजिक संस्था ठाकुर लालता सिंह मेमोरियल सोसाइटी के संरक्षक और युवा समाजसेवी अमरेंद्र प्रताप सिंह 'प्रिंशु' ने सैकड़ों जरूरतमन्द लोगों में आटा, दाल, चावल व सब्जियां वितरित कीं. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि टड़ियावां ब्लॉक में तकरीबन 2 से 3 कुंतल राशन का वितरण कर जरूरतमंदों की सहायता की गई. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए क्या एहतियात बरतने हैं, इस बारे में भी बताया गया.

हरदोई: जिला कारागार में तैयार किया जा रहा सैनिटाइजेशन चेंबर

उन्होंने कहा कि सरकार व शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में हम सभी अपना योगदान करने को तत्पर हैं, जिससे कि जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details