हरदोई: जिले में लॉकडाउन के दौरान सरकार और जिला प्रशासन लोगों की सहायता करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. वहीं अभी भी जिले में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन तक प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए ईटीवी भारत ने भी एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
संकट में फंसे लोगों का सहारा बना ईटीवी भारत
टड़ियावां विकास खंड के तमाम गांवों में मंगलवार को करीब 400-500 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को ठाकुर लालता सिंह मेमोरियल सोसाइटी ने राशन का वितरण किया. इन जरूरतमंदों की जानकारी इस सोसाइटी को ईटीवी भारत के जरिये मिली थी, जिसके लिए संस्था के लोगों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया भी अदा किया.
हरदोई में ईटीवी भारत ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9919941250 जारी किया है, जिससे कि जिले के किसी भी कोने में कोई भी जरूरतमंद हो, उसकी सहायता समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन के माध्यम से की जा सके. ईटीवी भारत मंगलवार को जिले के सैकड़ों परिवारों को राशन उपलब्ध कराए जाने का माध्यम बना.