हरदोई:जिले के राशन उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. पूर्ति विभाग जल्द ही शहरी क्षेत्र के राशन कोटे की दुकान से राशन खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को पोर्टेबिलिटी की सुविधा देने जा रहा है. जिसके चलते राशन उपभोक्ता शहर के किसी भी सरकारी गल्ले की दुकान से राशन ले सकेंगे.
पोर्टेबिलिटी की सुविधा का शुभारंभ अगस्त महीने में किया जाएगा. जिसके चलते राशन उपभोक्ता शहरी क्षेत्र में किसी भी दुकानदार से राशन ले सकेंगे. जिससे शहरी राशन उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी और वह अपने नजदीकी राशन दुकानदार से राशन ले सकेंगे. यह फैसला राशन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लिया गया है.
- पुलकित खरे, डीएम, हरदोई