उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई पहुंची राम रथ यात्रा, बाबा मंदिर में हुआ पूजन - हरदोई समाचार

रामेश्वरम से शुरू हुई राम रथ यात्रा सोमवार को हरदोई जिले पहुंची. इस यात्रा में पीतल से बना 613 किलो का घंटा भी है, जो अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में अर्पण किया जाएगा.

hardoi news
राम रथ यात्रा

By

Published : Oct 5, 2020, 5:20 PM IST

हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रामेश्वरम से शुरू हुई राम रथ यात्रा सोमवार को हरदोई जिले पहुंची. करीब 10 राज्यों से होकर राम जन्मभूमि को जाने वाली इस यात्रा में राम मंदिर को भेंट किया जाने वाला विशाल घंटा मौजूद है. इस घंटे की लंबाई 4 फुट व चौड़ाई साढ़े तीन फुट की है. करीब 613 किलो का यह विशाल घंटा पंचरत्नीय है. एलआरसी की जनरल सेक्रेटरी राज लक्ष्मी मंदा इस यात्रा के रथ को 45 सौ किलोमीटर से अधिक तक चलाकर अयोध्या पहुंचेंगी.

हरदोई पहुंची राम रथ यात्रा.

एलआरसी की राम रथ यात्रा
11 राज्यों से होते हुए 7 अक्टूबर को राम रथ यात्रा अयोध्या राम जन्म भूमि पर संपन्न होगी. एलआरसी-इंडिया (लीगल राइड्स काउंसिल) के तत्वाधान में राम मंदिर को एक विशाल घंटा भी भेंट किया जाएगा, जिसे पूरे देश के धार्मिक स्थलों से होकर लाया जा रहा है. तमिलनाडु के रामेश्वरम से राम रथ यात्रा की शुरुआत की गई है, जहां भगवान राम ने भगवान शंकर जी की आराधना की थी. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस यानी कि 17 सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत की गई थी, जो किकरीब 11 राज्यों से होते हुए अयोध्या नगरी में सम्पन्न होगी.

राम रथ यात्रा.

सोमवार को यह रथ यात्रा व विशाल घंटा हरदोई लाया गया, जहां प्राचीन व ऐतिहासिक हरदोई बाबा मंदिर में घंटे का पूजन किया गया. अब यह यात्रा हरदोई से लखनऊ की तरफ रुख करेगी, जिसके बाद अन्य बचे हुए राज्यों से होती हुई यात्रा अयोध्या पहुंचेगी.

विशाल घंटे का महत्व
इस यात्रा में एक विशाल घंटा भी शामिल है, जिसे एलआरसी इंडिया के द्वारा राम मंदिर को भेंट किया जाएगा. इस घंटे की लंबाई 4 फुट तो चौड़ाई 3.5 फुट की है. घंटे का वजन करीब 613 किलोग्राम का है, जिसे पांच रत्नों से बनाया गया है. इसमें कांसा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि घंटे की ध्वनि से ओम का उच्चारण प्रवाह होगा. वहीं घंटे के बजने पर इसकी ध्वनि का प्रवाह करीब 10 किलोमीटर तक होगा.

वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं राज लक्ष्मी
राम रथ यात्रा का संचालन लीगल राइड्स काउंसिल इंडिया द्वारा किया जा रहा है. इसकी जनरल सेक्रेटरी राज लक्ष्मी मंदा इस यात्रा के ट्रक को 4552 किलोमीटर तक स्वयं ही चलाकर लाई है. राज लक्ष्मी एक वर्ल्ड वाइड बाइकर हैं, जिसके लिए लिए उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. राज लक्ष्मी मंदना ने कहा कि मंदिर निर्माण के बाद निश्चित ही एक नए समाज का अभ्युदय हो रहा है, जो कि हम सभी देश वासियों के लिए गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details