हरदोई: बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल हरदोई में 'स्कूल चलो अभियान' के अंतर्गत एक विद्यालय में ड्रेस और किताब वितरण कार्यक्रम में पहुंची. बारिश ने शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में खलल डाल दिया. जिसके बाद विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा की गई तैयारियां बारिश में धुल गई और अंत में सभी कार्यक्रमों को एक बरामदे में ही पूरा करना पड़ा. जिसके चलते बेसिक शिक्षा मंत्री विभाग को नसीहत देती नजर आईं.
हरदोई: शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में बारिश ने डाला खलल - Minister of Basic Education anupma jaiswal
उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक स्कूल में 'स्कूल चलो अभियान' के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी पहुंची थी, लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम की तैयारियां उसमें धुल गईं.
शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में बारिश ने डाला खलल.
बारिश में धुली कार्यक्रम की तैयारियां
- स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विकासखंड अहिरोरी के नया गांव मुबारकपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
- जिसमें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने शिरकत की.
- जिसके लिए विद्यालय को सजाया गया था और इसके लिये बच्चों ने भी काफी तैयारियां की थी.
- बेसिक शिक्षा मंत्री के आगमन से पहले ही जमकर बरसात हुई और सारी व्यवस्थाएं बारिश की भेंट चढ़ गई.
- अंत में मौके पर पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री को ड्रेस वितरण कार्यक्रम बच्चों के द्वारा दिखाए गए अन्य कार्यक्रम एक बरामदे में ही पूर्ण करने पड़े.