हरदोई:जिले में राशन माफियाओं पर छापेमारी का यह मामला विकासखंड अहिरोरी थाना क्षेत्र के विक्टोरिया गंज का है. यहां पर जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
इस दौरान गुड्डू मौर्य के घर से 21 ड्रम मिट्टी का तेल और सैकड़ों बोरा सरकारी गेहूं और चावल बरामद किया गया. वहीं सुनील गुप्ता के घर से दो ड्रम मिट्टी का तेल बरामद किया गया है.
पूर्ति विभाग की टीम देख फरार हुए राशन माफिया
छापेमारी के दौरान राशन माफिया गुड्डू मौर्य और सुनील गुप्ता मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इनके घर के गोदाम से राशन बरामद कर जब्त कर लिया है. साथ ही मौके पर बरामद सरकारी राशन और मिट्टी के तेल की गणना की जा रही है.