उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी, पकड़ा गया सरकारी तेल और राशन - raids on ration mafia in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गरीबों के हक पर राशन माफिया डाका डालने में जुटे हैं. पूर्ति विभाग और पुलिस ने छापेमारी कर राशन माफिया के घर से भारी तादाद में सरकारी राशन और मिट्टी का तेल बरामद किया है.

पकड़ा गया सरकारी राशन.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:04 AM IST

हरदोई:जिले में राशन माफियाओं पर छापेमारी का यह मामला विकासखंड अहिरोरी थाना क्षेत्र के विक्टोरिया गंज का है. यहां पर जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.

इस दौरान गुड्डू मौर्य के घर से 21 ड्रम मिट्टी का तेल और सैकड़ों बोरा सरकारी गेहूं और चावल बरामद किया गया. वहीं सुनील गुप्ता के घर से दो ड्रम मिट्टी का तेल बरामद किया गया है.

राशन माफियाओं पर हुई छापेमारी.

पूर्ति विभाग की टीम देख फरार हुए राशन माफिया
छापेमारी के दौरान राशन माफिया गुड्डू मौर्य और सुनील गुप्ता मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इनके घर के गोदाम से राशन बरामद कर जब्त कर लिया है. साथ ही मौके पर बरामद सरकारी राशन और मिट्टी के तेल की गणना की जा रही है.

यह दोनों राशन के इस खेल में काफी समय से सक्रिय थे और गरीबों के हक पर डाका डाल रहे थे. इलाके के कोटेदारों के द्वारा इनको राशन बेचा जाता था, जिसे यह खुले बाजार में बेचते थे.

पढ़े:- संतकबीर नगर: कोटेदार की दबंगई, ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत

पूर्ति विभाग और पुलिस के संयुक्त छापेमारी के दौरान भारी तादात में सरकारी गेहूं और चावल बरामद किया गया है साथ ही मिट्टी के तेल के ड्रम भी बरामद किए गए हैं. मौके पर पूर्ति विभाग के अधिकारी बरामद खाद्यान्न की गणना करने में जुटे हैं इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details