उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला कारागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने की छापेमारी - हरदोई समाचार

जिला कारागार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ अचानक छापेमारी कर दी. इस दौरान अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी बैरकों की तलाशी ली गई. साथ ही जिला कारागार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जांच की गई.

हरदोई में जिला कारागार में छापेमारी से हड़कंप

By

Published : Jun 28, 2019, 10:00 AM IST

हरदोईः बुधवार को उन्नाव जिला कारागार में बंद कैदियों के जेल के अंदर शराब पीने और पिस्टल लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसी बाबत गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला जज और पुलिस अधीक्षक के साथ अचानक जिला जेल में छापेमारी की.

जिला कारागार में छापेमारी से मचा हड़कंप.

क्या है पूरा मामलाः

  • जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए सभी बैरकों की तलाशी ली.
  • इस छापेमारी के दौरान जिला कारागार में हड़कंप मच गया.
  • तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
  • इस दौरान जिला कारागार में कैदियों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली गई साथ ही महिला बैरकों की भी चेकिंग की गई.
  • बुधवार को जिला कारागार में बंद कैदियों के जेल के अंदर शराब पीने और पिस्टल लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
  • जिसके बाद शासन ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे.

बुधवार को उन्नाव में कैदियों के जेल में शराब पीने और पिस्टल लहराने के वीडियो वायरल होने के बाद हमने जिला कारागार में अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए सभी बैरकों की तलाशी ली है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details