हरदोई: जनपद में बीते 11 मई को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. इस केस के बाद प्रशासन ने उस गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया था. उसी हॉट स्पॉट में 15 मई को शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वहीं पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
हरदोई के हॉट स्पॉट गांव में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी - हॉटस्पॉट क्षेत्र में दो पक्षों के बीच चला ईंट पत्थर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हॉट स्पॉट घोषित किए गए क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
जनपद के मटियामऊ गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के जमकर पथराव हुआ. इस गांव में बीते 11 मई को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से इस गांव को सील कर दिया गया था. दो दिन पहले यहां पुलिस वालों पर भी हमला करने का मामला सामने आया था.
वहीं 15 मई की शाम को मटियामऊ गांव में दो पक्षों में आपस में पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस और प्रशासन की हॉट स्पॉट इलाके की सक्रियता की पोल खुल गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है.