हरदोई:काफी समय बाद आयोजित हुई सण्डीला नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सदन में रखे गए बजट में आय-व्यय का ब्यौरा न देने को लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा काटा. हालांकि बाद में 28 करोड़ 83 लाख का बजट पास कर दिया गया. वहीं बिफरे सभासदों ने शासन में नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत करने की बात कही है.
हरदोई: संडीला नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा
संडीला नगर पालिका की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया. सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका में कई कार्यों में बड़े घोटाले की आशंका है, जिसके लिए आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है.
क्या है मामला-
⦁ संडीला में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया.
⦁ इस दौरान चेयरमैन रईस अंसारी और सभासदों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई.
⦁ काफी देर तक चले हंगामे के बाद चेयरमैन ने 28 करोड़ 98 लाख आय और 28 करोड़ 83 लाख व्यय के बजट सहित एजेंट के सभी 16 बिंदुओं को सदन से पास घोषित कर दिया.
⦁ बजट पर सभासद वोटिंग की मांग करते रहे, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया.
अध्यक्ष का कहना है कुछ ही सदस्य विरोध में थे, बाकी सदस्यों ने लिखित में सहमति दी है. वहीं सदस्यों का कहना है पालिका नियमावली के विरुद्ध एजेंडा पास किया गया है.